
हिमांशु द्विवेदी/नैमिष टुडे
कन्नौज। निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत कन्नौज जनपद ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। शिक्षा सत्र 2025-26 में आरटीई के अंतर्गत नामांकित सभी 342 बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलाया गया है।
जनपद के तीनों विकास खंडों—सदर, तिर्वा और छिबरामऊ—में 100 प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया गया। जानकारी के अनुसार, सदर में 232, तिर्वा में 67 और छिबरामऊ में 43 बच्चों को निजी विद्यालयों में प्रवेश दिलाया गया है।
राज्यमंत्री ने जताई खुशी
उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने इस सफलता पर जनपद की शिक्षा विभागीय टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि—
“आर्थिक रूप से कमजोर व वंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कन्नौज ने यह सिद्ध कर दिया है कि प्रतिबद्धता और समन्वय से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।”
राज्यमंत्री ने जिले में इस अभियान को सफल बनाने में योगदान देने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारियों, विद्यालयों और समर्पित टीमों की सराहना की और कहा कि यह सफलता एक प्रेरणादायी उदाहरण है।
सरकार की प्रतिबद्धता का नतीजा
शत-प्रतिशत नामांकन यह दर्शाता है कि सरकार की नीतियां सिर्फ कागजों पर नहीं, बल्कि ज़मीन पर भी प्रभावी ढंग से लागू हो रही हैं। कन्नौज ने साबित कर दिया है कि योग्य बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलाना अब केवल लक्ष्य नहीं, हकी
कत बन चुका है।
—