
ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे
छिबरामऊ (कन्नौज)। शहर के बीचोबीच स्थित फर्रुखाबाद चौराहे पर रविवार को सुबह 7 बजें उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक नशे में धुत युवक अचानक एयरटेल मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। युवक ने टॉवर से नीचे खड़ी पुलिस पर बाइक, मोबाइल और रुपये छीनने के गंभीर आरोप लगाए। उसकी हरकतें देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे चौराहे पर यातायात भी प्रभावित रहा।
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने युवक को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह लगातार ऊटपटांग हरकतें करता रहा। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा जा सका।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक पूरी तरह नशे की हालत में था और टॉवर पर चढ़ते ही चिल्लाना शुरू कर दिया। उसने पुलिस को निशाने पर लेते हुए कहा कि उसका मोबाइल, बाइक और पैसे जब्त कर लिए गए हैं। हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को निराधार बताया है और युवक की मानसिक स्थिति की भी जांच कराई जा रही है।
कोतवाली प्रभारी छिबरामऊ ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। नशे की हालत में टॉवर पर चढ़ने से न सिर्फ उसकी जान खतरे में पड़ी, बल्कि आसपास मौजूद लोगों की भी सुरक्षा संकट में आ गई थी।
लोगों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम के वीडियो बना लिए, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। टॉवर पर चढ़े युवक का यह हाईवोल्टेज ड्रामा इलाके में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।
यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है बल्कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को लेकर भी समाज को सोचने पर मजबूर करती है।