प्रधान की विकास कार्यों की खुली पोल, जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन

ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे 

 

तालग्राम (कन्नौज)।ब्लाक अकरमाबाद में बरसात शुरू होते ही ग्राम सभा अकरमाबाद में प्रधान के विकास कार्यों की हकीकत सामने आ गई। गांव के कई मोहल्लों में जलभराव से हालात बदतर हो गए हैं। नाराज़ ग्रामीणों ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया और प्रधान पर भेदभाव का आरोप लगाया।

ग्रामीणों ने बताया कि न तो नालों की सफाई हुई और न ही बारिश से पहले कोई ठोस इंतजाम किए गए। गांव में लगभग 200 मीटर सड़क आज तक नहीं बन पाई। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान प्रधान अपने समाज के लोगों को तरजीह देते हैं, वहीं बाकी मोहल्लों की उपेक्षा कर रहे हैं।

मंदिर जाने का रास्ता डूबा, सावन में नहीं हो पा रही पूजा

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि मोहल्ले में स्थित मंदिर के चारों ओर पानी भर गया है। यह रास्ता गांव के लोगों के लिए मुख्य मार्ग है, लेकिन जलभराव के कारण श्रद्धालु सावन माह में भी मंदिर में पूजा-अर्चना नहीं कर पा रहे हैं।

न पानी की निकासी, न समय पर सप्लाई

गांव में स्थित सरकारी पानी की टंकी की हालत भी दयनीय है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी सप्लाई समय पर नहीं होती, और टंकी परिसर में निजी ट्रैक्टर, भैंस चारा मशीन और औजार रखे जाते हैं।

ग्रामीण बोले—पूर्व प्रधान ने जो किया था, उसे भी नहीं संभाल पाए

ग्रामीणों का कहना है कि जो नाला गांव में बना है, वह पूर्व प्रधान के कार्यकाल में बना था। मौजूदा प्रधान ने न तो नए निर्माण कराए और न ही पुराने की सफाई करवाई।

 

प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल

दादू शर्मा, अशोक शर्मा, रामसनेही शर्मा, राजीव शर्मा, शिवरतन शर्मा, सुभाष शर्मा, रामरतन शर्मा, जय रतन शर्मा, सुनील शर्मा, अनिल शर्मा, नरेश शर्मा, राम सजीवन, राम जी, नंदकिशोर शर्मा समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें