
ऋषभ दुबे / नैमिष टुडे
कन्नौज। शहर के मोहल्ला शांति नगर इस्माइलपुर में तालाब की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से न्याय की मांग की है। मामला अब न्यायालय में विचाराधीन है।
पहले पक्ष के संजय, हरिओम, रामनाथ समेत अन्य लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि मोहल्ले में स्थित सार्वजनिक तालाब की भूमि पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर पक्के निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मौके पर राजस्व विभाग की टीम भेजकर सत्यता की जांच कराई जाए और अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाए।
वहीं, दूसरे पक्ष के शिवम कुमार, अभिषेक आदि ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि वे अपनी पुश्तैनी निजी भूमि पर निर्माण कार्य करा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी पक्ष के लोग झूठे आरोप लगाकर निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे हैं और आए दिन दबाव बना रहे हैं।
मामले में प्रशासन सख्त, भेजी गई राजस्व टीम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को मौके की स्थिति का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व टीम ने रविवार को मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की बात सुनी और भूमि अभिलेखों की जांच शुरू कर दी है।
मामला पहुंचा न्यायालय
भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति न बनने पर मामला अब जूनियर डिवीजन कोर्ट, कन्नौज में विचाराधीन है। न्यायालय में दोनों पक्षों की ओर से दस्तावेज और दावे पेश किए जा रहे हैं। फिलहाल कोर्ट ने किसी भी पक्ष को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है।
स्थानीय लोग भी परेशान
इधर मोहल्ले के कुछ स्थानीय निवासियों का कहना है कि सार्वजनिक तालाब की जमीन पर कब्जा करना गलत है। यदि यह जमीन निजी है तो प्रशासन को स्पष्ट रूप से सीमांकन कराकर स्थिति साफ करनी चाहिए। वे चाहते हैं कि विवाद जल्द सुलझे ताकि मोहल्ले का माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।