कन्नौज , महिला सिपाही का पुलिस लाइन में सुसाइड दुपट्टे से फांसी लगा ली। पुलिस से अफेयर मान रही है।

कन्नौज , महिला सिपाही का पुलिस लाइन में सुसाइड दुपट्टे से फांसी लगा ली। पुलिस से अफेयर मान रही है।

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे 

कन्नौज। कन्नौज में एटा की रहने वाली महिला कांस्टेबल ने बैरक के बाथरूम में दुपट्टे पर फांसी लगा ली। महिला कांस्टेबल कन्नौज में ट्रेनिंग कर रही थी। महिला कांस्टेबल की इसी साल जॉब लगी थी। महिला कांस्टेबल की साथी ने देखा तो अफसर को बताया। आनन फानन में उसे फंदे से उतार कर पुलिस अफसर जिला अस्पताल ले आए। यहां पर डॉक्टरों ने उसकी जांच की मृत घोषित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला कन्नौज के पुलिस लाइन का है। पुलिस महिला कांस्टेबल का अफेयर को घटना का कारण मान रही है। वहीं मृतक के परिजनों ने इस बात से इनकार किया है। पुलिस को फोन में कुछ चैट मिलीं है। घटना की जानकारी मृत के परिजनों को दी गई जो की परिजन एटा से कन्नौज पहुंचे परिजनों का रो रो के बुरा हाल। महिला सिपाही की पहचान रानू जादौन रूप में हुए। महिला सिपाही रानू जादौन 23 बर्ष पुत्री श्यामवीर सिंह निवासी एटा के है। रानू जादौन की कन्नौज की पुलिस लाइन में उसकी ट्रेनिंग चल रही थी। रेनू ने बाथरूम की दीवार पर कपड़े टांगने के हैंगर पर अपने दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली थी। पुलिस इस घटना को लव एंगल से जोड़कर देख रही है। जबकि परिजन इस तरह की बात से इनकार कर रहे हैं। मृतका रानू जादौन के साथ ही उसके पड़ोस में रहने वाली उसकी बचपन की सहेली शिवानी भी कन्नौज पुलिस लाइन में रहकर ट्रेनिंग कर रही थी। शिवानी ने बताया कि सुबह परेड में शामिल हुई थी। लेकिन दोपहर के समय क्लास नहीं गई रानू ने बताया था। कि उसके कंधे में दर्द हो रहा है। जिस वजह से वह क्लास नहीं जाएगी 11 बजकर44 मिनट पर रानू ने शिवानी को कॉल की लेकिन नेटवर्क इश्यू कारण कॉल नहीं लगी। इसके बाद उसने शिवानी के भाई शिवेंद्र को इंस्टाग्राम पर कॉल करके बोल कि शिवानी से कह दो कि रेनू दीदी से बात कर ले।इसके बाद शिवेंद्र ने शिवानी को कॉल करके बताया की रानू दीदी से बात कर लो। ऐसे में शिवानी बैरक को पहुंच गई। जहां उसे रानू नहीं मिली।इसके बाद में बाथरूम की तरफ गई।जहां अंदर से गेट बंद था। इस मामले की जानकारी शिवानी ने तत्काल अपने भाई शिवेंद्र को फोन करके दी। इसके बाद बैरन के अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी हो सकी। हालांकि आत्महत्या करने के कारण शिवानी भी नहीं बता सके। उसने कहा कि शनिवार को रानू और शिवानी छुट्टी पर अपने घर जाने वाले थे।परिवार में किसी की शादी है। जिसमें शामिल होने के लिए जाने वाले थे।फिलहाल पुलिस के पास रानू का मोबाइल है। और उसमें किसी लड़के से चैट होने की बात कही जा रही है। पुलिस इसी एंगल में मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर जोन के डीआईजी हरिश्चंद्र कन्नौज पुलिस लाइन पहुंच गए। वह अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। रानू जादौन एटा की जलेसर के मोहल्ला हथोड़ा की रहने वाली थी। घर में एक छोटा भाई लकी और माता-पिता है।पीसीएस की भी तैयारी कर रही थी रानू।

रानू दूसरे नंबर की थी। बड़ी बहन राधा की 3 साल पहले शादी हो चुकी है। मामले की जानकारी मिलते ही घर के सभी लोग कन्नौज के लिए निकल गए पिता की 15 बीघा खेती और वह जलेसर के इसौली चौराहे पर तेल का स्पेलर चलाते हैं।रानू पुलिस से पहले आगरा में पीसीएस की कोचिंग कर रही थी। यूपीएससी की तैयारी बाहर कर रही थी। रेनू के परिजनों ने बताया कि 24 दिन पूर्व रानू सिपाही भर्ती ट्रेनिंग करने के लिए कन्नौज रवाना हुई थी। जिसको पिता स्वयं ट्रेनिंग सेंटर छोड़ आए थे। इसके बाद मैहज 24 दिन बाद शुक्रवार की दोपहर परिजनों को ट्रेनिंग सेंटर से रेनू की मौत की खबर सुनकर हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल ट्रेनिंग सेंटर से आईफोन पर तथा श्यामवीर सिंह अपने कुछ परिवार के लोगों को कन्नौज लेकर रवाना हुए रानू बच्चों को फ्री में ट्यूशन पढ़ती थी।परिवार के भाई आदित्य ने बताया कि बहन रेनू पढ़ने में सभी बच्चों में बहुत तेज थी। वह कक्षा 7 से लेकर 12 तक के बच्चों को फ्री में ट्यूशन भी देती थी।उसके बाद वह सरकारी नौकरी के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थी। आदित्य ने बताया कि उसने 3 साल पहले आगरा में रहकर यूपीएससी की भी तैयारी की जिसमें उसका नंबर नहीं आया। इसके बाद रेनू ने उप निरीक्षक भर्ती टैक्स इंस्पेक्टरसहित कई बार सरकारी नौकरी के लिए प्रयास किया लेकिन उसका नंबर नहीं आया। इसके बाद सिपाही भर्ती में उसका नंबर आया था। जिससे परिवार में खुशी का माहौल था। तभी करीब 24 दिन पहले ही बड़े धूम-धाम सेन कन्नौज स्थित ट्रेनिंग सेंटर के लिए ताऊजी श्यामवीर सिंह उन्हें छोड़ आए थे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें