
आगरा , पीएनबी शाखा खेरागढ़ द्वारा एग्रीकल्चर आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन, किसानों को दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी
विष्णु सिकरवार
आगरा। पंजाब नेशनल बैंक शाखा खेरागढ़ द्वारा शुक्रवार को एग्रीकल्चर आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को बैंकिंग सुविधाओं, कृषि ऋण योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देना था।
कार्यक्रम में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) सहित कृषि से संबंधित विभिन्न ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसे सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक शाखा खेरागढ़ के प्रबंधक पवन सिकरवार, पवन गौतम, मोहन सिंह शाक्य सहित बैंक के सभी बैंक मित्र उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए उन्हें बैंकिंग से जोड़ने और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
बैंक अधिकारियों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।