महमूदाबाद सीतापुर , सावन में मीट की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने हेतु विहिप व भाजयुमो ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

महमूदाबाद सीतापुर , सावन में मीट की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने हेतु विहिप व भाजयुमो ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

अनुज कुमार जैन

पवित्र श्रावण मास की शुरुआत से एक दिन पूर्व विश्व हिंदू परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष जमुना वर्मा एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा ने कस्बे में मीट की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी महमूदाबाद को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई है कि कल से प्रारंभ हो रहे श्रावण मास के मद्देनजर कस्बे में स्थित समस्त मांस-मछली की दुकानों को सावन भर के लिए बंद कराया जाए। ज्ञापन सौंपते हुए नेताओं ने कहा कि श्रावण मास हिंदू धर्म में अत्यंत पावन और पुण्यदायक माना जाता है, जिसमें भगवान शिव की विशेष आराधना की जाती है। ऐसे में मांस की दुकानों का खुला रहना न केवल धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाता है, बल्कि सामाजिक सद्भाव को भी प्रभावित करता है।

नेताओं ने कहा कि सावन में मीट की दुकानों पर रोक से लोगों को शाकाहारी जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा मिलेगी, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभकारी है। साथ ही, इस प्रकार का निर्णय समाज में आपसी समझ, सौहार्द और धार्मिक सहिष्णुता को भी बढ़ावा देगा।

ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की गई कि श्रावण मास के समस्त दिनों में कस्बे में मीट की दुकानें बंद रखी जाएं तथा इसका पालन सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं।

इस मौके पर संगठन से जुड़े अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें