नैमिषारण्य / सीतापुर ,सावन के प्रथम दिन से होगी शिवालयों में भक्तिमय गूंजश्रद्धालु करेंगे भोलेनाथ का जलाभिषेक

नैमिषारण्य / सीतापुर ,सावन के प्रथम दिन से होगी शिवालयों में भक्तिमय गूंजश्रद्धालु करेंगे भोलेनाथ का जलाभिषेक

दिखेगी कांवरियों की टोली

 शिवालय पर जल अर्पित करने के लिए भरेंगे काँवर

आनंद तिवारी

88000 ऋषि मुनियों की पावन धरती नैमिषारण्य में अनेक रूप में विराजते हैं भगवान भोलेनाथ,

सावन मास अपने आप में ही अति पावन पुनीत मास माना जाता है सावन में भोलेनाथ की भक्ति व दर्शन के लिए बडी संख्या मे श्रद्धालु आते है इस महीने में श्रद्धालु भोलेनाथ के शिवालयों पर जाकर जलाभिषेक व पूजन,अर्चन करते हैं,वह अखंड रामायण पाठ करते हैं,शिव तांडव स्रोत का भी पाठ करते हैं, तीर्थ नगरी नैमिषारण्य में बाबा देवेश्वर नाथ का है पौराणिक मंदिर,यह बहुत ही प्राचीन शिवाला है,जहां सावन के महीने में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर माथा टेकते हैं, बड़ी संख्या में कावरिया जलाअभिषेक करते हैं,सावन के प्रथम दिन से ही शिवालय में चारों तरफ भक्तों का ताता लगा रहता है,देवेश्वर मंदिर में पूरे महीने अखंड रामायण का पाठ भी चलता है दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु अपनी मनोकामना की पूर्ति के बाद यहां अखंड रामायण का पाठ व रुद्राभिषेक करते हैं, पास मे माँ गोमती नदी भी बहती है,

*मंदिर के प्रधान पुजारी बताते हैं* यह बाबा का एकमात्र स्थान है जहां बाबा सिर्फ अकेले ही विराजते हैं वरना हर शिवालियों में बाबा का परिवार मां पार्वती, गणेश,कार्तिकेय नंदी समेत विराजते हैं, पौराणिक समय में बताया जाता है, यहां बाबर ने आकर भगवान शंकर की शिवलिंग पर तलवार से वार किया था, लेकिन प्रभु के प्रकोप से उसको भागना पड़ा, भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पर आज भी वह निशान मौजूद है, शिव महापुराण अखंड रामायण श्रीमद् भागवत कथा सत्यनारायण व्रत कथा आदि का पूरे महीने होते रहते है,

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें