
सकरन/सीतापुर , फर्जी तालाब की खुदाई में दोषी पाए गए रोजगार सेवक कार्यवाही हेतु विकास खंड सकरन से जिले को पत्र जारी
नैमिष टुडे संवाददाता
विकास मिश्रा
सकरन/सीतापुर विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत सेमरा खुर्द की प्रधान जगरानी द्वारा एक माह पूर्व आई जी आर एस के माध्यम से शिकायत को गई थी कि रोजगार सेवक रेखा वर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत सेमरा खुर्द में मॉडल तालाब रानी लक्ष्मीबाई अमृत सरोवर में बिना खुदाई के फर्जी तरीके से प्रधान की बिना जानकारी व बिना हस्ताक्षर के 19लाख रुपए अपने चहेते लोगों पर भुगतान निकाल लिया गया उक्त प्रकरण की जांच हेतु दिनांक 19.05.2025 को दो सदस्यीय टीम गठित की गई थी दिनांक 27.05.2025 को सदस्यों द्वारा आख्या प्रस्तुत की गई जिसमें बताया गया कि अमृत सरोवर के भुगतान में अनियमितता पाई गई।जिसको ध्यान में रखते हुए तकनीकी गुणवत्ता के मूल्यांकन के सापेक्ष में वसूली हेतु जिले को पत्र प्रेषित किए गए। अब देखना ये है डीसी मनरेगा व जिला विकास अधिकारी मामले को संज्ञान में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु क्या कदम उठाते हैं।