
महमूदाबाद, सीतापुर , श्री राम जानकी इंटर कॉलेज कोठवल के छात्रों को मिल रहा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ
अनुज कुमार जैन
ग्राम कोठवल स्थित श्री राम जानकी इंटर कॉलेज के छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना के अंतर्गत कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता में से एक या दोनों को खो चुके बच्चों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
कॉलेज के कक्षा 3 के छात्र आदित्य तथा कक्षा 4 के छात्र दिव्यांश, जिनके पिता अमर सिंह का निधन हो चुका है, को प्रतिमाह ₹4000 की सहायता दी जा रही है। ये छात्र अपने शिक्षा जीवन में आगे बढ़ सकें, इसके लिए उन्हें यह सहारा सरकार द्वारा मिल रहा है।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक सराहनीय पहल है, जिसका उद्देश्य महामारी से प्रभावित बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करना है। योजना के अंतर्गत लाभार्थी बच्चों को ₹2500 से ₹4000 तक की मासिक सहायता के साथ-साथ अटल आवासीय विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा और आवास की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
योजना की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:
माता-पिता में से किसी एक अथवा दोनों की मृत्यु 1 मार्च 2020 के बाद हुई हो।
उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
परिवार की वार्षिक आय ₹2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण की जरूरतों के लिए नियमित सहायता।
आवेदन प्रक्रिया:
योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक अभिभावक या अभिभावक विहीन बच्चों के संरक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र व स्कूल प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है।
इस योजना से न केवल बच्चों को आर्थिक सहारा मिलता है, बल्कि उनका समग्र विकास सुनिश्चित किया जाता है। श्री राम जानकी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण ने उत्तर प्रदेश सरकार की इस पहल की सराहना की है और इसे असहाय बच्चों के लिए संजीवनी बताया।