
आगरा दिनदहाड़े लूट से दहला क्षेत्र, व्यापारी की गर्दन पर चाकू रखकर तीस हजार ले उड़े बदमाश
एसीपी बोले लूट हुई हैं तो क्या हो गया,कार्यवाही चल रही है
विष्णु सिकरवार
आगरा। थाना किरावली क्षेत्र के लड़ामदा मोड़ सराय पर गुरुवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी से दो बदमाशों ने चाकू की नोंक पर तीस हजार रुपये लूट लिए। घटना ने न केवल क्षेत्र में दहशत फैलाई, बल्कि पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12:40 बजे अपाचे बाइक पर सवार दो युवक हसन बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर पहुंचे। ग्राहक बनने का नाटक करते हुए दोनों ने दुकानदार हसन हाजी (निवासी खेरिया मोड़) की गर्दन पर चाकू तान दिया और कैश काउंटर से तीस हजार रुपये लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी पीड़ित ने डायल 112 और स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद मिढ़ाकुर चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन पीड़ित ने चौकी इंचार्ज पर चौंकाने वाला आरोप लगाया है। हसन के अनुसार, चौकी प्रभारी ने कहा,आप पैसे खोने की तहरीर दो, हम पैसे वापस दिला देंगे। यह रवैया स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश का कारण बन गया है।
वहीं, एसीपी किरावली गौरव सिंह ने बताया कि लूट हुई हैं तो क्या हो गया,कार्यवाही चल रही है। लेकिन व्यापारी वर्ग पुलिस की निष्क्रियता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। जल्द कार्रवाई न होने पर व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।