आगरा , 14 जुलाई को बल्केश्वर आईटीआई में लगेगा रोजगार मेला,1000 से अधिक रिक्त पदों हेतु 25 कंपनियां करेंगी प्रतिभाग, युवा उठाएं लाभ

आगरा , 14 जुलाई को बल्केश्वर आईटीआई में लगेगा रोजगार मेला,1000 से अधिक रिक्त पदों हेतु 25 कंपनियां करेंगी प्रतिभाग, युवा उठाएं लाभ

 कौशल विकास,आईटीआई व सेवा योजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजन, सीडीओ की अध्यक्षता में तैयारियों हेतु बैठक संपन्न

विष्णु सिकरवार

आगरा। गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 14 जुलाई 2025 को राजकीय आई०टी०आई बल्केश्वर आगरा में कौशल विकास, आई०टी०आई० व सोवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु अहम बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि रोजगार मेले में अधिक से अधिक सेवा प्रदाता का प्रतिभाग हेतु आमंत्रण दें, जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा सके, जिसके कम में जिला समन्वयक कौशल विकास आगरा मानसिंह भारती द्वारा अवगत कराया कि रोजगार मेले में 25 से अधिक सेवा प्रदाता 1000 से अधिक रिक्त पदों हेतु प्रतिभाग करेंगी।

बैठक में मुख्य रुप से जिला समन्वयक मानसिंह भारती, सहायक उपायुक्त उद्योग सौम्या आर्य, सहायक निदेशक सेवायोजन चन्द्रचूड दुबे प्रधानाचार्य आईटीआई मोहित तिवारी, प्रधानाचार्य पॉलीटेक्निक, जिला कौशल प्रबंधक डा० सुनील यादव, जिला कौशल प्रबंधक अमित धाकरे, जिला कार्यकम प्रबंधक रविद्र तौमर आदि मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें