
प्रतापगढ़ , जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शानदार आयोजन स्पोर्ट स्टेडियम प्रतापगढ़ में हुआ, जिसमें 45 किलोग्राम में विवेक प्रथम, अभय सेकंड, शालू यादव थर्ड, तथा राजन थर्ड स्थान प्राप्त किया, 48 किलोग्राम में अरविंद प्रथम, सूरज सेकंड, आयुष थर्ड, अंकित थर्ड स्थान प्राप्त किया
51 किलोग्राम में विनीत गुप्ता प्रथम, अंकित सेकंड, देव थर्ड, अनुराग थर्ड रहे, 55 किलोग्राम भार में धर्मेंद्र प्रथम, प्रिंस द्वितीय, शुभम तृतीय, आयुष तृतीय स्थान प्राप्त किया, 60 किलोग्राम भार में हिमांशु फर्स्ट, सुशील यादव सेकंड, कुणाल थर्ड, उत्कर्ष सरोज थर्ड रहे, 65 किलोग्राम भार में सलमान फर्स्ट, कुलदीप सेकंड, अरिहंत पाल थर्ड, व प्रभात थर्ड रहे, 71 किलोग्राम भार में कौशल फस्ट, आदित्य सेकंड, पंकज कुमार पाल थर्ड, सुधांशु थर्ड स्थान प्राप्त किया, 80 किलोग्राम भार में प्रिंस यादव फर्स्ट, आयुष प्रताप सेकंड, करण थर्ड स्थान प्राप्त किया, 92 किलोग्राम में शालू फर्स्ट, समरजीत सेकंड, अर्णव थर्ड, शिवम थर्ड स्थान प्राप्त किया, 110 किलोग्राम भार में अमित फस्ट, प्रियांशु सेकंड, प्रभात थर्ड,रुद्रांश गुप्त थर्ड स्थान प्राप्त किया, प्रतियोगिता का संपन्न कराने में निर्णायकों में अरविंद कुमार, मनोज कुमार यादव, दर्शन यादव, आलोक रंजन, दिव्या यादव, सोमनाथ यादव, निखिल कुमार, पप्पू रमेश, जय बहादुर सिंह, सत्यनारायण यादव सहित स्टेडियम के सारे प्रशिक्षक उपस्थित रहे, इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन नवीन कुमार यादव जी वरिष्ठ कुश्ती प्लेयर रहे, कार्यक्रम का संचालन उप कीड़ा अधिकारी श्री रणजीत यादव ने किया, तथा समापन के अवसर पर जिला कुश्ती संघ के सचिव जय बहादुर सिंह सत्यनारायण यादव सहित बहुत सारे खेल प्रेमी खिलाड़ी उपस्थित रहे, अंत में कीड़ा अधिकारी श्रीमती पूनम लता राज ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया