प्रतापगढ़ , शांतिपूर्ण श्रावण मास एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ़ , शांतिपूर्ण श्रावण मास एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

आज दिनांक 10.07.2025 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपर जिलाधिकारी (वित्त/प्रशासन) व मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ के साथ संयुक्त रूप से पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए संभ्रांत नागरिकों, धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल पदाधिकारियों, एवं जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी श्रावण मास, कावड़ यात्रा एवं अन्य पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना था। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी उपस्थितजनों से आपसी सहयोग बनाए रखने की अपील की गई तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने एवं सूचना पुलिस को तत्काल देने की अपील की गई

जनपद स्तर पर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठकें कर स्थानीय नागरिकों से संवाद बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

इस बैठक में यातायात व्यवस्था, कांवड़ मार्गों की साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, मेडिकल व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण जैसे विषयों पर भी चर्चा कर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

जनपद प्रतापगढ़ पुलिस का उद्देश्य जनसहयोग से शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहारों का सफल आयोजन सुनिश्चित करना है

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें