
सकरन/सीतापुर , एक पेड़ मां के नाम,वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
नैमिष टुडे संवाददाता
विकास मिश्रा
सकरन/सीतापुर विकासखंड सकरन मुख्यालय पर श्री हरि शंकरी वाटिका वृक्षारोपण के तहत एक पेड़ मां के नाम, कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने व खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्ता ने पेड़ो की उपयोगिता एवं उनके संरक्षण पर प्रकाश डाला कहा अगर प्रत्येक आदमी एक एक पेड़ को संरक्षित कर ले तो निश्चित ही हमारे पर्यावरण सुंदरता प्रदान की जा सकती है और हर किसी को एक एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाना चाहिए। मंच संचालन कर रहे एन आर पी बाबू रामकिशोर मिश्रा ने बताया कि विकास खंड सकरन में अब तक 26000 पेड़ लगाए जा चुके हम और जिले पर हर दो दो घंटे पर रिपोर्टिंग की जा रही है।आए हुए सभी लोगों से पेड़ो को संरक्षित करने का संकल्प लिया इस मौके पर मुख्य अतिथि बिसवां विधायक निर्मल वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीश गुप्ता खंड विकास अधिकारी सकरन, प्रधान संघ के अध्यक्ष सुंदरलाल तिवारी, जे ई सुभाष वर्मा,एपीओ सकरन रवि सिंह, एडीओ पंचायत दिनेश कुमार यादव के साथ साथ ग्राम विकास अधिकारी, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ-साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।