महमूदाबाद सीतापुर , ग्राम पंचायत सिहारुखेड़ा में पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न  अधिकारियों की उपस्थिति में लगाए गए सैकड़ों पौधे

महमूदाबाद सीतापुर , ग्राम पंचायत सिहारुखेड़ा में पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न  अधिकारियों की उपस्थिति में लगाए गए सैकड़ों पौधे

अनुज कुमार जैन

ग्राम पंचायत सिहारुखेड़ा, विकासखंड महमूदाबाद में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए भव्य पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशासनिक और वन विभाग के अधिकारियों ने सहभागिता करते हुए नीम, पीपल, सहजन, अमरूद समेत विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों पौधे लगाए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी बी. के. सिंह और नायब तहसीलदार की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता देवी ने ग्रामीणों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।

इस अवसर पर वन विभाग की ओर से भी सक्रिय भूमिका निभाई गई। क्षेत्रीय वन अधिकारी विक्रम जीत सिंह, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी सन्तोष कुमार वर्मा, वन दरोगा अरविंद कुमार यादव, राजनाथ यादव, निकिता वर्मा और वनरक्षक श्रीमती प्रिया गुप्ता समेत वन विभाग की पूरी टीम ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

वन अधिकारियों ने बताया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है ताकि सभी पौधे सुरक्षित रूप से वृक्ष बन सकें।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे इन पौधों की नियमित देखभाल करेंगे।

यह आयोजन न सिर्फ पर्यावरण जागरूकता का संदेश लेकर आया, बल्कि ग्रामीणों में हरियाली बढ़ाने और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के प्रति उत्साह भी उत्पन्न किया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें