
महमूदाबाद, सीतापुर , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 77वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, युवाओं में राष्ट्र चेतना का संचार
पंडित संतोषी लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज चाँदपुर में हुआ भव्य आयोजन
अनुज कुमार जैन
आज दिनांक 9 जुलाई 2025 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर पंडित संतोषी लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज, चाँदपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन एबीवीपी जिला बिसवां इकाई के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ, जिसमें नगर एवं जिले के छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में परिषद कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रांत सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक एवं प्रवासी कार्यकर्ता ऋषभ गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ की गई। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। विद्यालय के प्रबंधक चंद्र भूषण शुक्ल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं पट्टिका पहनाकर अतिथि कार्यकर्ता का सम्मान किया।
प्रथम सत्र में ध्वजारोहण के उपरांत संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रवासी कार्यकर्ता श्री ऋषभ गुप्ता ने कहा,
“अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल छात्र संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला है, जो युवाओं को सकारात्मक दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देता है।”
उन्होंने संगठन के इतिहास, कार्यशैली और मूल्यों की जानकारी देते हुए युवाओं से राष्ट्रहित में आगे आने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक अमन दीक्षित ने कुशलता पूर्वक किया, जबकि आभार नगर सहमंत्री अमरदीप मिश्रा ने व्यक्त किया।
द्वितीय सत्र में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें परिषद कार्यकर्ताओं एवं छात्र-छात्राओं ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। यह आयोजन पर्यावरण के प्रति परिषद की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर जिला सहसंयोजक आयुष मौर्य, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश शुक्ला, जिला संगठन मंत्री अभिषेक ओझा, सभी शिक्षकगण, परिषद के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह आयोजन संगठन के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करने के साथ ही युवाओं में राष्ट्रभक्ति, सेवा-भाव और संगठनात्मक अनुशासन की भावना को प्रबल करने वाला सिद्ध हुआ।