
सीतापुर , गुरुकुल विद्या में आरएसएस प्रांत बाल विद्यार्थी प्रमुख अशुतोष का विशेष आगमन बच्चों संग खेल, गीत व संस्कारों से जुड़े पल साझा किए
दिनांक 5 जुलाई 2025 को गुरुकुल विद्या पब्लिक स्कूल के लिए एक विशेष और गौरवपूर्ण अवसर रहा, जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अवध प्रांत के प्रांत बाल विद्यार्थी कार्य प्रमुख अशुतोष विद्यालय पहुंचे। उनके साथ नगर प्रचारक विशाल और जिला प्रचारक आकाश भी उपस्थित रहे।
शंकरा गुरुकुल विद्या स्पोर्ट्स अकादमी और मिशन बुनियाद की लोकप्रियता व सकारात्मक प्रभाव से प्रभावित होकर उन्होंने विद्यालय आने का निर्णय लिया। विद्यालय पहुंचने पर उन्होंने बच्चों के साथ खेल खेले, प्रेरणादायक कहानियाँ सुनाईं और देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों के माध्यम से बच्चों के साथ आत्मीय संवाद स्थापित किया।
अशुतोष ने विद्यालय के पावन और संस्कारमय वातावरण की खुलकर सराहना की और गुरुकुल के पीठाधीश्वर साकेत मिश्रा के नेतृत्व को भी सराहा। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा—
“शुद्ध सात्विक प्रेम की मूर्ति इन बाल-गोपालों के साथ बिताया गया समय जीवन के श्रेष्ठतम पलों में से एक रहा। विद्यालय, शिक्षक और विद्यार्थियों के दर्शन हमारा परम सौभाग्य बना। आप सभी को साधुवाद।”
कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने आगामी 23, 24 और 25 दिसंबर को आयोजित बालवीर दिवस के अवसर पर एक विशेष नाट्य प्रस्तुति में भाग लेने और उसमें सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने गुरुकुल की परंपरा के अनुसार भोजन मंत्र के साथ सादगीपूर्ण प्रसाद ग्रहण किया और विद्यालय की अनुशासित शिक्षण पद्धति एवं सांस्कृतिक वातावरण की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
गुरुकुल परिवार इस प्रेरणास्पद भेंट के लिए अशुतोष एवं उनके सहयोगियों का हृदय से आभार प्रकट करता है। यह दिन विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा।