बिसवां सीतापुर  , कांवड़ यात्रा को लेकर बजरंग दल ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, व्यवस्थाओं की मांग

बिसवां सीतापुर  , कांवड़ यात्रा को लेकर बजरंग दल ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, व्यवस्थाओं की मांग

नैमिष टुडे/अतुल वर्मा 

कांवड़ यात्रा को सकुशल और सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए राष्ट्रीय बजरंग दल एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओर से उपजिलाधिकारी बिसवां को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कांवड़ यात्रा के दौरान आने वाली प्रमुख समस्याओं और आवश्यक व्यवस्थाओं का विस्तार से उल्लेख किया गया है।

ज्ञापन में बताया गया कि गत वर्षों में डाक कांवड़ को चहलारी घाट से भगवान शिव के जलाभिषेक हेतु ले जाते समय बाबा मंशाराम चुंगी चौकी पर पुलिस द्वारा रोक दिया गया था, जिससे भक्तों को कठिनाई हुई। संगठन ने इस बार ऐसी कोई रोक-टोक न करने की मांग की है।

इसके साथ ही यह भी कहा गया कि पुराने पुल पर कुछ कांवड़िए थकान मिटाने के लिए रेलिंग पर बैठते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसे स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बिसवां से चहलारी घाट के बीच कांवड़ियों की तेज़ गति से आवाजाही रहती है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ऐसे में विशेष रूप से बिसवां सेठगंज पुल के पास पुलिस लगाकर वाहनों की दिशा निर्देशित करने की आवश्यकता बताई गई है।

इसके अलावा निम्न प्रमुख बिंदुओं पर भी ध्यान आकर्षित किया गया:

पार्किंग स्थलों पर जाम की समस्या से निपटने के लिए रेउसा थाना प्रभारी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

चहलारी घाट पर भीड़ नियंत्रण हेतु एनडीआरएफ टीम की व्यवस्था की जाए।

सड़क किनारे प्रसाद वितरण करने वालों को पीछे हटाया जाए ताकि यातायात बाधित न हो।

नगर में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व चूना छिड़काव नगर पालिका द्वारा सुनिश्चित किया जाए।

मीट की दुकानों से निकलने वाले अवशेषों को सड़क पर फेंकने पर रोक लगाई जाए ताकि कांवड़ियों को कोई कष्ट न हो।

पुलिस कर्मियों के बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि वे दुकानों में न बैठें और कांवड़ियों को सहायता समय पर मिल सके।

ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष आशुतोष वर्मा, जिला मंत्री मनोज कुमार चौहान एवं जिला महामंत्री नरेंद्र कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें