
कन्नौज छिबरामऊ , हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया वन महोत्सव।
हिमांशु द्विवेदी
वीरेन्द्र पब्लिक स्कूल, देवबरामपुर, छिबरामऊ में 05 जुलाई 2025 को वन महोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और पर्यावरणीय जागरूकता के साथ किया गया। इस अवसर का मुख्य उद्देश्य हरियाली को बढ़ावा देना और वृक्षों के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य और विद्यालय के प्रबंधक श्री विमलेश कुमार दुबे जी द्वारा पौधारोपण कर की गई। इस दौरान नीम, पीपल, आम, अमरूद आदि के पौधे लगाए गए। शिक्षकगण तथा विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़ कर वृक्षारोपण में भाग लिया।
इस अवसर पर श्री विमलेश कुमार दुबे जी ने अपने संबोधन में वृक्षों के संरक्षण और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि वे न केवल पौधे लगाएं, बल्कि उनकी देखभाल भी करें और पर्यावरण की रक्षा हेतु आगे आएं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया और समाज में भी जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों द्वारा पर्यावरण को संरक्षित रखने और अधिकाधिक पौधारोपण करने की शपथ के साथ हुआ।
🌱 “चलो मिलकर प्रकृति को हरा-भरा बनाएं!” – यह संदेश पूरे विद्यालय परिसर में गूंज उठा और कार्यक्रम का समापन आशा और हरियाली के साथ हुआ।