छिबरामऊ , कंपोजिट विद्यालय इंडिगो खास में आईसीटी लैव का खंड विकास अधिकारी‌ वा खण्ड शिक्षा अधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

छिबरामऊ , कंपोजिट विद्यालय इंडिगो खास में आईसीटी लैव का खंड विकास अधिकारी‌ वा खण्ड शिक्षा अधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

छिबरामऊ। आज दिनाँक 04-07-2025 को कम्पोजिट विधालय निगोह खास में ICT लैव का फीता काटकर उदघाटन खण्ड विकास अधिकारी छिबरामऊ दीपांकर आर्य व खण्ड शिक्षा अधिकारी छिबरामऊ आनन्द द्विवेदी द्वारा किया गया साथ ही साथ विनोद कुमार मिश्र प्रधानाध्यापक पिछले 10 वर्षों से कार्यरत का स्थानांतरण उच्च प्राथमिक विद्यालय कुँवरपुर बनवारी होने के उपरान्त आज विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान समारोह किया गया । इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ICT लैब व कम्प्यूटर शिक्षा की उपयोगिता के बारे में बच्चों को बताया गया जिससे बच्चे नवीन तकनीकी जानकारियाँ प्राप्त कर सकें। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि मिश्रा जी द्वारा विधालय को एक नई दिशा दी गई तथा न्यायपं‌चायत को भी भर्गदर्शित किया। इस अवसर पर विधालय के समस्त स्टाफ द्वारा स्वागत कर प्रतीक चिन्ह व भोमेन्टो व शॉल उढाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्रा०शि०संध अध्यक्ष अनूप मिश्रा, पू०मा०शि०संघ अध्यक्ष प्रभात दुवे, राजेर। पाठक, सुशील दुवे, रमा मिश्रा, शैलेश मिश्रा, अरुणेश चतुर्वेदी, अषीत गुप्ता, श्यामवीर शाग्य, इन्द्रेश यादव, पूषा यादव, दिनेश चन्द्र, रवीन्द्र शुक्ला, गौख अग्निहोत्री, अंशुल त्रिपाठी, प्रवीनपान आशुतोष राजपूत, रामकिशोर पाण्डेय, सीमा यादव, रुवी कुमारी, प्रभाकान्त भित्र, अनुपम द्विवेदी, शरद कुमार दुवे, संध्या, साधना आदि लोगों ने कार्यक्रम में मौजूद रहकर स्वागत किया

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें