लखीमपुर खीरी में फुटपाथों पर मौत का सामान! खुलेआम बिक रहे घरेलू गैस सिलेंडर, प्रशासन की नींद अब भी टूटी नहीं

लखीमपुर खीरी में फुटपाथों पर मौत का सामान! खुलेआम बिक रहे घरेलू गैस सिलेंडर, प्रशासन की नींद अब भी टूटी नहीं

नैमिष टुडे/संवाददाता

जनपद लखीमपुर खीरी में नियम-कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों और फुटपाथों पर धड़ल्ले से घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की अवैध बिक्री जारी है। गोला रोड से लेकर शहर के भीड़भाड़ वाले चौराहों और तंग गलियों तक कहीं भी फुटपाथ पर गैस सिलेंडरों के ढेर देखे जा सकते हैं। इससे न केवल आम लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है बल्कि अधिकृत वितरकों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।

कानून को ठेंगा, खतरे की अनदेखी

भारत सरकार के एलपीजी कंट्रोल ऑर्डर 2000 और पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन (PESO) के नियम साफ कहते हैं कि घरेलू गैस सिलेंडरों का भंडारण और वितरण केवल अधिकृत एजेंसियों से ही हो सकता है। बावजूद इसके, शहर में नियमों की खुली अवहेलना हो रही है। फुटपाथों और गली-मोहल्लों में सिलेंडर बेचना न सिर्फ पूरी तरह गैरकानूनी है बल्कि किसी बड़े हादसे को दावत भी दे रहा है।

बीते हादसे भी नहीं बने सबक

कुछ महीने पहले गोला रोड पर सड़क किनारे रखे गैस सिलेंडरों से गैस रिसाव होने के कारण आग लग गई थी। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, मगर प्रशासन ने इस घटना को भी हल्के में ही लिया। शिकायतें होने के बावजूद अब तक न छापेमारी हुई, न किसी के खिलाफ केस दर्ज हुआ।

लाइसेंसधारी एजेंसियों में रोष, नागरिक डरे

स्थानीय निवासी सुरेश यादव कहते हैं, “यहां आए दिन सड़क किनारे सिलेंडर बिकते रहते हैं। अगर जरा सी चिंगारी लग गई तो पूरा इलाका जलकर राख हो जाएगा। प्रशासन को कार्रवाई करनी ही होगी।”

इसी तरह अधिकृत वितरक विनीत वर्मा ने नाराजगी जताते हुए कहा, “हम नियमों का पालन करते हुए लाइसेंस लेकर कारोबार कर रहे हैं, लेकिन ये अवैध धंधेबाज खुलेआम गैस बेचकर हमारे धंधे को नुकसान पहुंचा रहे हैं और शहर को खतरे में डाल रहे हैं।”

अब भी नहीं हुई ठोस कार्रवाई

स्थानीय सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने जिला प्रशासन, खाद्य एवं रसद विभाग और पुलिस से मांग की है कि बिना देरी किए संयुक्त छापेमारी कर अवैध सिलेंडर बिक्री पर लगाम लगाई जाए। PESO के दिशा-निर्देशों और एलपीजी कंट्रोल ऑर्डर 2000 के उल्लंघन पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि शहर को किसी भी बड़े हादसे से सुरक्षित रखा जा सके।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें