प्रतापगढ़‌ , डॉक्टर्स डे पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

प्रतापगढ़‌ , डॉक्टर्स डे पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

नैमिष टुडे/डॉ. अभय शुक्ला

प्रतापगढ़‌। लायंस क्लब प्रतापगढ़ अवध के तत्वाधान से मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ के कार्यालय में डॉक्टर्स डे के अवसर पर किया गया भव्य सम्मान समारोह । डॉक्टर्स डे प्रतिवर्ष 1 जुलाई को मनाया जाता है जो चिकित्सकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है l डॉ बीसी रॉय एक महान चिकित्सक और शिक्षाविद् थे जिन्होंने चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।यह दिन चिकित्सकों के निस्वार्थ सेवा और समर्पण को पहचानने और उनकी सराहना करने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर लायंस क्लब प्रतापगढ़ अवध के पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में विभिन्न डॉक्टरो को प्रमाण पत्र के साथ अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया l और जिले में हो रही स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सम्मानित डॉक्टर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ डॉ ए एन प्रसाद, डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश कुमार, ए सीएमओ ए एन राय, प्राचार्य एमटीसी सेंटर डॉ श्याम भार्गव, उप प्राचार्य डॉ अंजली, डिप्टी सीएमओ डॉ वंदना जयशवाल, सीएमएस डॉक्टर शैलेंद्र कुशवाहा, डीपीएम रंजीत यादव जी का सम्मान किया गया । इन महान विभूतियों का सम्मान करने के लिए लायंस क्लब प्रतापगढ़ अवध के पदाधिकारी प्रशासक लॉ संतोष पांडे, निदेशक लॉ नीलेश मिश्रा, अध्यक्ष लॉ डॉ उमाकांत ओझा, उपाध्यक्ष लॉ डॉ रामकुमार पांडे, लॉ उदय मिश्रा लॉ पीयूष कांत शर्मा जी लॉ संतोष भगवान जी, लॉ हैप्पी सिंह, लॉ क्षितिज श्रीवास्तव, ला अजय पांडे जी एवं अन्य मौजूद रहे l

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें