
कन्नौज के एक युवक ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सोशल मीडिया पर अवैध टिप्पणी की।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज जिले के वीरपुर गांव के रहने वाले कुलदीप दुबे के नाम से फेसबुक पर अकाउंट है। जिस पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की गई। इस मामले का स्क्रीन शॉट लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पिंटू यादव, सिराज खान, नासिर, फैज आलम, फिरदौस आलम, मनी गुप्ता, सलमान वारसी, अयूब, अरुण शर्मा गुरसहायगंज कोतवाली पहुंच गए।सपाइयों ने की कार्रवाई की मांग
कन्नौज जिले के एक गांव के रहने वाले युवक ने फेसबुक पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अशोभनीय मैटर पोस्ट कर दिया। जिसके खिलाफ कार्यवाही के लिए सपाई कोतवाली पहुंचे और तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
उन्होंने प्रभारी निरीक्षक आलोक दुबे को तहरीर देते हुए कुलदीप दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे ने मामले में कार्यवाही का भरोसा दिया है। दरअसल इटावा के दादरपुर गांव की घटना के बाद सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है। इस मामले को लेकर सपाइयों ने सौरिख थाने में भी कुलदीप दुबे के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।