
कन्नौज , परिवार परामर्श ने एक परिवार को बिखरने से बचाया विनोद कुमार एसपी कन्नौज के कुशल निर्देशन में लौट रही हैं खुशियां
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज। पति-पत्नी विवाद में हो रहे हैं समझौते बस रहे हैं उजड़े बिखरे परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी निरीक्षक रंजना पांडे एवं उनकी टीम बिखरे परिवारों को बरसाने में अहम भूमिका निभा रही है
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पति-पत्नी के विवाद में जब परिवार बिखर जाते हैं तो ऐसे में विनोद कुमार पुलिस अधीक्षक कन्नौज के कुशल निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र पर महिला निरीक्षक रंजना पांडे एवं उनकी टीम बिखरे हुए परिवारों को सुलह समझौते के माध्यम से दोबारा हंसी खुशी रहने के लिए राजी करते हैं ऐसा ही एक मामला आज 26 जून 2025 को महिला थाना कन्नौज में स्थित परिवार परामर्श केंद्र में निरीक्षक रंजना पांडे एवं महिला कांस्टेबल सीमा यादव द्वारा काउंसलिंग करके एक परिवार को बिखरने से बचाया गया पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ रहने के लिए तैयार हो गए