आगरा , अछनेरा-किरावली मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को रौंदा,मौत

आगरा , अछनेरा-किरावली मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को रौंदा,मौत

विष्णु सिकरवार

आगरा। जनपद के थाना किरावली क्षेत्र के अछनेरा-किरावली मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शांतिदेवी डिग्री कॉलेज के पास उस समय हुआ जब युवक स्कूटी (नं. UP85-CA3237) से अछनेरा की ओर जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक (नं. RJ36-GA4881) ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे युवक ट्रक के पिछले पहियों के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्कूटी मथुरा में रजिस्टर्ड होने के कारण मृतक के मथुरा निवासी होने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने अछनेरा-किरावली मार्ग पर तेज रफ्तार भारी वाहनों के कारण हो रहे हादसों पर नाराजगी जताते हुए ट्रैफिक नियंत्रण और स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग की है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें