कन्नौज , नातिन ना मिलने पर बाबा ने लगाई न्याय की गुहार

कन्नौज , नातिन ना मिलने पर बाबा ने लगाई न्याय की गुहार

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे 

कन्नौज। एक़ महा से नातिन ना मिलने पर बाबा ने यूपी कोप एप के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है बताया की 30 अप्रेल को सनी पाल पुत्र शंभू दयाल की पत्नी शिरोमरी ने घर में रखी जहरीली दवाई खा ली थी जिसका लगभग 10 दिनों तक कानपुर के नीलम सरोज हॉस्पिटल में इलाज चला और 10 मई को पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दी थी तभी सासुराल पछ के लोगो ने तारीख देकर सनी पाल को जेल भिजावा दिया था उसके बाद 26 मई को सासुराल पक्ष के दो लोग सनी पाल के घर आये और उसकी एक़ 8 महा की बेटी को ले गये। जब दूसरे दिन दादा शंभू दयाल ने अपने छोटे पुत्र अर्जुन को जेवा गाँव में नितिन को लेने के लिए भेजा तो सासुराल पछ के लोगो ने बेटी को देने से मना किया और 10 लाख रूपये व खेती नाम करने की मांग की और नातिन देने से मना कर दिया तब से लगभग एक़ महा होने जा रहा है तभी दादा ने यूपी कोप एप के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कर न्याय की मांग की है ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें