सीतापुर  , जिलों की शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग की वार्षिक कार्य योजना बैठक आनन्दी देवी कॉलेज सीतापुर में हुई।

सीतापुर  , जिलों की शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग की वार्षिक कार्य योजना बैठक आनन्दी देवी कॉलेज सीतापुर में हुई।

नैमिष टुडे संवाददाता

एसपी शुक्ला.सीतापुर। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के 49 जिलों की शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग की वार्षिक कार्य योजना बैठक का शुभारंभ आज शहर में स्थित सुविख्यात विद्यालय आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीतापुर में दिनांक 22 जून 2025 को हुआ ।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र जी, क्षेत्रीय मंत्री विद्या भारती उ०प्र० डॉ सौरभ मालवीय जी, अवध प्रांत के प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह जी, क्षेत्रीय शारीरिक खेल प्रमुख जगदीश कुमार सिंह , संभाग निरीक्षक सीतापुर सुरेश सिंह , विद्यालय के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष भंवर सिंह आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ

हुआ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विद्यानंद मिश्र के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अवध , कानपुर, काशी एवं गोरक्ष प्रांत की आठ समितियों के लगभग 200 शारीरिक शिक्षकों (आचार्य /आचार्या) ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य राम निवास सिंह ने अतिथि बंधुओं का परिचय कराया तत्पश्चात् क्षेत्रीय शारीरिक खेल प्रमुख जगदीश सिंह जी द्वारा बताया गया कि इस चार दिवसीय बैठक में हम सभी वार्षिक कार्ययोजना एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले हैं । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर सत्र 2023-24 में 504 भैया एवं 331 बहिनों ने प्रतिभाग किया जिसके फलस्वरूप 106 स्वर्ण पदक 61 रजत पदक व 73 कांस्य पदक प्राप्त हुए । इसी प्रकार 2024 – 25 में 563 भैया व 357 बहिनों ने प्रतिभाग किया जिसके फलस्वरुप 99 स्वर्ण पदक,73 रजत पदक व 80 कांस्य पदक प्राप्त हुए । इसी प्रकार पूर्वी उत्तर प्रदेश के बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद में प्रतिभाग किया जिसमें बहन शैली सिंह (लंबीकूद )

में संयुक्त अरब अमीरात में कांस्य पदक प्राप्त किया इसी प्रकार झांसी की बहन शीलू यादव ( मैराथन) मे साउथ कोरिया में स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।

इसके बाद क्षेत्रीय मंत्री डॉ सौरभ मालवीय ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया उन्होंने कहा इस समय पूरी दुनिया की नजर भारत की तरफ टिकी है,एक तरफ भारत का ज्ञान दूसरी तरफ भारत का विज्ञान तीसरी तरफ भारत का खेल ।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने IOC को पत्र लिखा कि 2036 में भारत ओलंपिक में मेजबानी करने के लिये तैयार है।

उन्होंने कहा खेल साधन नहीं साध्य है । भारत में खेल संस्कृति का उपासक है तथा उन्होंने यह भी बताया कि विद्या भारती खेल के क्षेत्र में अथक प्रयास कर रही है । इसके साथ शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद निर्देशिका पुस्तक का विमोचन किया गया तथा शुभंकर का अनावरण किया गया, जिसको वीरा नाम दिया गया। जिसका श्लोगन था – खेलों के रंग विद्या भारती के संग । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्निहोत्री द्वारा आभार ज्ञापित किया गया तथा शांति मंत्र के साथ आज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें