महमूदाबाद, सीतापुर , मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड सहायता योजना के अंतर्गत किसानों को वितरित किए गए चेक

महमूदाबाद, सीतापुर , मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड सहायता योजना के अंतर्गत किसानों को वितरित किए गए चेक

अनुज कुमार जैन

मंडी समिति महमूदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की विधायिका श्रीमती आशा मौर्या की उपस्थिति में मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत 07 कृषकों को कुल ₹32,400.00 की सहायता राशि के चेक वितरित किए गए।

इस अवसर पर श्रीमती आशा मौर्या ने योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील है और किसी भी आपदा की स्थिति में उन्हें तत्काल राहत देने का प्रयास करती है।

कार्यक्रम में मंडी समिति के सचिव ऋषभ जैन व अधिकारी, स्थानीय प्रशासनिक कर्मचारी, किसान और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। चेक प्राप्त कर किसानों ने सरकार का आभार जताया और ऐसी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लाभकारी बताया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें