
सीतापुर,महमूदाबाद , सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया
महमूदाबाद के प्रतिष्ठित शैक्षणिक समूह सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत आने वाले सेठ रामगुलाम इंटर कॉलेज, सेठ रामगुलाम डिग्री कॉलेज, और सेठ रामगुलाम मुनेश्वर प्रसाद आई.टी.आई. में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। योगाभ्यास के दौरान सभी ने सामूहिक रूप से योग कर स्वास्थ्य, संयम और संतुलन का संदेश दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
स्वर्गीय प्रभाव जैन मानव सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज जैन,
जैन समाज महमूदाबाद के अध्यक्ष अनुज कुमार जैन ,
उत्तर प्रदेश शासन के अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के वरिष्ठ अधिकारी कृष्ण कुमार,
समूह के उपाध्यक्ष नरेश चंद्रा, चेयरमैन डॉ. हरीश चंद्रा, तथा डायरेक्टर इंजी. क्षितिज चंद्रा
पंकज जैन ने सम्बोधन में कहा, “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर योग की महत्ता को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने का पर्व है।”
जैन समाज के अध्यक्ष अनुज जैन ने योग को “शरीर, मन, मस्तिष्क और आत्मा के सामंजस्य का माध्यम” बताया।
चेयरमैन डॉ. हरीश चंद्रा ने कहा, “नियमित योगाभ्यास से तनाव घटता है, एकाग्रता बढ़ती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है।”
वरिष्ठ अधिकारी कृष्ण कुमार ने योग को “आज की दुनिया के लिए एक सहज और सुलभ समाधान” बताते हुए युवाओं से योग को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
डायरेक्टर इंजी. क्षितिज चंद्रा ने कहा, “हम योग को एक आदत नहीं, बल्कि जीवन की संस्कृति बनाएँगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।”
इस अवसर पर सेठ रामगुलाम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार, एनसीसी एसोसिएट ऑफिसर दुर्गेश यादव, ऑफिस सुप्रिटेंडेंट वीरेंद्र कुमार, स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर आर.डी. कुशवाहा, डिग्री कॉलेज और आई.टी.आई. के प्रभारियों सहित सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुलन की ओर समाज को प्रेरित करना था।