
सकरन/सीतापुर , बबलू ने अपनी मौत का वीडियो बनाकर किया वायरल अपनी जान देकर दिया बेगुनाही का सबूत
नैमिष टुडे संवाददाता
विकास मिश्रा
सकरन/सीतापुर थाना सकरन जनपद सीतापुर के उल्लहा गांव में बबलू पुत्र अशर्फी ने 15जून रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या भी ऐसी की है कि लोगों का दिल झकझोर कर रख दिया है देखने वालों की रूह कांप जाएगी ऐसा मामला पहली बार देखने को मिला है जब कोई शख्स अपनी मौत का रो-रो कर वीडियो बना रहा है और अपनी बेगुनाही का सबूत दे रहा है साथ ही साथ अपनी मौत के जिम्मेदारों को भी बता रहा है बबलू ने जो वीडियो अपनी मौत से पहले बनाया है उसमें उसने बयान किया है कि मेरी मौत के जिम्मेदारों को छोड़ना मत इस घटना से पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया है अल्लाह गांव तो थाना सेकंड में पड़ता है लेकिन जहां पर मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है तिलोरवा ग्राम पंचायत रेवान थाना रेउसा में पड़ता है अभी कुछ दिन पहले सतीश की पत्नी भाग गई थी जिसमें सतीश ने बबलू को आरोपी बनाया था लेकिन बबलू ने अपनी बेगुनाही का सबूत अपनी जान देकर दिया थाना प्रभारी सकरन नवनीत मिश्रा ने बताया कि इसमें पांच लोग आरोपी बनाए गए जिसमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है हलांकि ये घटना रेउसा थाने की है तो एफ आई आर रेउसा थाने में दर्ज की गई है जानकारी के लिए आप लोगों को बतादें इसमें दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है औरत भगाने का सतीश ने सकरन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था अब मृतक बबलू के परिवार वालों ने रेउसा थाने में मृतक के वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है मृतक का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा