
कन्नौज , तीन दिन पहले सड़क किनारे शिवम का शव मिला था आज परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर दोबारा जांच करने की मांग की हत्या की आशंका लगाई।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज में तीन दिन पहले सड़क किनारे शिवम चौहान का शव मिला था| पुलिस ने इस मामले को सड़क हादसा मानकर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर अंतिम संस्कार करा दिया था। लेकिन परिवार ने इसे साजिशन हत्या बताया है। एसपी बिनोद कुमार ने मामले की दोबारा जांच का भरोसा दिया है।
कन्नौज में तीन दिन पहले सड़क किनारे मिले शिवम चौहान के शव के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं और उन्होंने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दोबारा जांच की मांग की।
13 जून की रात लापता हुआ था शिवम
अशोक नगर मोहल्ले के बोर्डिंग ग्राउंड निवासी हरिपाल सिंह का 24 वर्षीय बेटा शिवम चौहान 13 जून की रात किसी काम से तिर्वा गया था। उसी रात आईआईटी कॉलेज के पास तिर्वा-कन्नौज रोड पर एक युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। शव के पास एक स्कूटी भी बरामद हुई थी।
पुलिस ने इसे एक्सीडेंट मानकर पोस्टमॉर्टम कराय। परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।परिजनों को हत्या की आशंका
सोमवार को मृतक की बहन रूबी चौहान भाजपा नेताओं के साथ एसपी ऑफिस पहुंचीं। उन्होंने बताया कि शिवम की मौत सामान्य नहीं है, उसे हत्या कर फेंका गया है। परिवार को कई बिंदुओं पर शक है, जैसे- शव की स्थिति संदिग्ध थी। स्कूटी बिना क्षतिग्रस्त कैसे थी। किसी से दुश्मनी की आशंका।
एसपी बिनोद कुमार ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि पुलिस पूरे मामले की पुनः जांच करेगी। जरूरत पड़ी तो सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और घटनास्थल की दोबारा फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी।
परिजनों के साथ भाजपा नेता राजेश दुबे, विनीत मिश्रा समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अगर परिवार को न्याय नहीं मिला तो पार्टी आंदोलन करेगी।