उत्तर प्रदेश आगरा , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 22 जून को लखनऊ में, ब्रज प्रदेश की वीरांगनाएं रहेंगी सम्मिलित

उत्तर प्रदेश आगरा , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 22 जून को लखनऊ में, ब्रज प्रदेश की वीरांगनाएं रहेंगी सम्मिलित

विष्णु सिकरवार 

आगरा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा साधारण सभा एवं खुला अधिवेशन आगामी 22 जून 2025, रविवार को प्रातः 11 बजे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान सभागार, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन में देशभर से क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी, प्रतिनिधिगण, सामाजिक कार्यकर्ता और समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

इस अधिवेशन में ब्रज प्रदेश की समस्त वीरांगना जिला अध्यक्षगण अपनी-अपनी टीम के साथ सक्रिय सहभागिता निभाएंगी। यह जानकारी वीरांगना प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नीलम सिंह भदौरिया ने दी। उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन संगठनात्मक मजबूती, सामाजिक जागरूकता और युवा नेतृत्व के निर्माण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम के दौरान संगठन शिल्पियों, समाजसेवियों एवं समाज के शुभचिंतकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी इस अवसर पर किया जाएगा, जो संगठन को नई दिशा देगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह करेंगे, जबकि कार्यक्रम प्रभारी राघवेन्द्र सिंह ‘राजू’ तथा वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव राघवेन्द्र सिंह आयोजन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं।

यह आयोजन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा/युवा/वीरांगना महासभा के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के संयुक्त प्रयास से हो रहा है। समाजहित में होने वाले इस समर्पित अधिवेशन को लेकर पूरे देशभर में उत्साह है और क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में लखनऊ पहुंचने की तैयारी में हैं।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें