
छिबरामऊ कन्नौज , मंदिर के चबूतरे को तोड़ने पर और मूर्तियों को गड्ढे में फेंकने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया, राजस्व अधिकारी ने काम रुकवाया।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
छिबरामऊ कन्नौज। छिबरामऊ क्षेत्र के सराय गुजरमल गांव में जहां मुस्लिम युवक के साथ मिलकर कुछ लोगों ने गमा देवी मंदिर और उसके चबूतरे को तोड़ कर गड्ढे में तब्दील कर दिया। सोमवार सुबह जब ग्रामीणों ने धार्मिक चबूतरे को टूटा देखा और गड्ढे में मूर्तियां पड़ी दिखाई दीं,तब ग्रामीणों ने मामले का विरोध शुरू हो गया। सूचना मिलते ही राजस्व अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और काम रुकवा दिया।
ग्रामीणों ने रोष जताते हुए पुलिस को मामले की सूचना दी।पुलिस ने पहुंचकर की जांच
उन्होंने चबूतरा तोड़ने वालों को तत्काल काम रोकने के निर्देश दिए और फिर जगह की पैमाइश करवाने के बाद आगे की कार्यवाही करने की बात कही है।
दो लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर धार्मिक चबूतरा तोड़े जाने के मामले को लेकर छिबरामऊ क्षेत्र के दीपकपुर गांव के रहने वाले सुरेश चंद्र ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोहल्ला कोलियान निवासी गौरव शाक्य और नई बस्ती सराय गूजरमल निवासी रवि खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन लोगो पर धोखाधड़ी कर तमाम जमीनें कब्जाने के भी आरोप लगे हैं।