सांडा सीतापुर , फर्जी तरीके से खाते से 57000 हजार रुपए निकाले जाने का आरोप

सांडा सीतापुर , फर्जी तरीके से खाते से 57000 हजार रुपए निकाले जाने का आरोप

अपनी रकम पाने को दर दर भटकी पीड़िता नहीं मिला न्याय तो भाकियू की ली शरण।

नैमिष टुडे संवाददाता 

विकास मिश्रा 

सांडा सीतापुर में प्रशासन के भ्रष्टाचारों कि कतार में एक और भ्रष्टाचार हुआ उजागर, भ्रष्टाचार के गर्त में आकंठ समाए सीतापुर में एक अत्यंत गंभीर मामला संज्ञान में आया है जहाँ एक खाताधारिका अंजू देवी पुत्री भज्जू ग्राम बोहरा जिसकी खाता संख्या 213011010003807 के 49 हजार और 8हजार के दो विड्रॉल फर्जीवाड़ा 57हजार रुपए की रकम।हड़प ली गई

पीड़िता को ज़ब इस बात की जानकारी मिली तों उसने शाखा प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र दिया पर आज तक उसे न्याय नहीं मिल पाया अंततः थक हार भारतीय किसान यूनियन जनमंच से हड़पी रकम दिलवाए जाने की गुहार लगाई जिसे संगठन ने संज्ञान ले बैंक शाखा क समक्ष धरना प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया जिसमें जिलाध्यक्ष रामशंकर सिंह, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रेशू भार्गव, संगठन मंत्री राममिलन यादव, तहसील अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सुशील राज, मंत्री लवकुश राज, पार्वती, मीरा, इलियास, अबरार, जुनेद, रामकरन,मुनीज़र मिश्रा,सहित करीब आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें