
महमूदाबाद, सीतापुर , सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स द्वारा पौधरोपण कर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के तीनों संस्थानों में पौधरोपण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने एवं प्रकृति के महत्व को समझाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य ने कहा, “विश्व पर्यावरण दिवस हमें प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। हमें यह समझना होगा कि पर्यावरण की रक्षा, स्वयं की रक्षा है। जब हम प्रकृति से प्रेम करते हैं, तो वास्तव में हम अपने जीवन से प्रेम करते हैं।”
सेठ रामगुलाम डिग्री कॉलेज के प्रभारी ने अपने वक्तव्य में कहा, “आज आधुनिकता की होड़ में हम पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं, नदियों को प्रदूषित कर रहे हैं और धरती को बंजर बना रहे हैं। यदि हमने अब भी सचेत कदम नहीं उठाए, तो आने वाली पीढ़ियों को इसका गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ेगा।”
वहीं, सेठ रामगुलाम मुनेश्वर प्रसाद आईटीआई के प्रभारी ने सभी को “पर्यावरण की रक्षा – जीवन की रक्षा” का संदेश देते हुए प्लास्टिक के कम उपयोग, जल संरक्षण और ऊर्जा की बचत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर एक हरा-भरा और स्वच्छ भविष्य सुनिश्चित करना होगा।
एनसीसी के एसोसिएट ऑफिसर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हर वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और पर्यावरण को हानि पहुँचाने वाले कार्यों से दूर रहें।”
इस अवसर पर कॉलेज के ऑफिस सुप्रीटेंडेंट वीरेंद्र कुमार, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधरोपण किया और संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की देखभाल करेंगे तथा पेड़ों की कटाई को रोकने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण की भावना विकसित करना और सामूहिक प्रयासों के माध्यम से हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ाना रहा।