
सीतापुर महमूदाबाद ,गंभीर अपराधों में वांछित सात आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई त्वरित कार्रवाई
अनुज कुमार जैन
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद में गंभीर अपराधों में संलिप्त वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात पुलिस टीमों ने क्षेत्राधिकारीगण के पर्यवेक्षण में अभियान चलाकर कुल 07 वांछित/वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण इस प्रकार है
थाना महोली पुलिस ने मु0अ0सं0 91/25 धारा 351(2)/108 बी ए सी में वांछित मनोज़ कुमार पुत्र श्री केशव, निवासी मलिगवां मजरा सेमरावां, थाना मितौली (लखीमपुर) को गिरफ्तार किया।
थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मु0अ0सं0 136/2025 धारा 64(1)/115(2)/351(2) बी ए सी व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित शिवम सिंह पुत्र रामसागर, निवासी रसूलपुर, मजरा गौरैयाखीता को गिरफ्तार किया।
थाना महमूदाबाद पुलिस ने मु0अ0सं0 203/12 में वारंटी जियाउद्दीन पुत्र अब्दुल्ला, निवासी शेरापुर, थाना महमूदाबाद को गिरफ्तार किया।
थाना रामपुर कला पुलिस ने मु0अ0सं0 167/17 में वारंटी
ललित कुमार उर्फ आनंद पुत्र रामदास
टोरी पुत्र विपल्व
हर्ष पुत्र विपल्व,
सभी निवासी रेवाड़ी भगवंतपुर को गिरफ्तार किया।
थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मु0अ0सं0 441/22 में वारंटी सुलोचना शर्मा पुत्री सत्यप्रकाश, निवासी घूरामऊ बंगला, को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस टीमों की सराहना की है और अपराधियों के विरुद्ध इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।