उत्तर प्रदेश आगरा , ताल वाले हनुमान मंदिर पर जेब कतरे सक्रिय , तीन ग्रामीणों की हजारों रुपए से जेबें की साफ 

उत्तर प्रदेश आगरा , ताल वाले हनुमान मंदिर पर जेब कतरे सक्रिय , तीन ग्रामीणों की हजारों रुपए से जेबें की साफ 

विष्णु सिकरवार

आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती सामरा गांव के प्रसिद्ध लाल वाले हनुमान मंदिर पर जेब कतरे सक्रिय हैं जो पूजा अर्चना करने आने वाले भक्तों की जेबों को पलक झपकते ही साफ कर देते हैं। विगत मंगलवार को पूर्व प्रधान द्वारा सवामनी प्रोग्राम में गए तीन ग्रामीणों की जेब को जेब कतरों ने साफ कर दिया । इसकी जानकारी पीड़ित भक्तों द्वारा मंदिर प्रबंधन से की गई है।

ग्राम पंचायत रसूलपुर निवासी ग्रामीण वासुदेव सिंह ने बताया कि गांव के पूर्व प्रधान केदार द्वारा मंदिर पर सवामनि भोज का आयोजन किया गया था तभी पूजा करने के दौरान किसी अज्ञात ने मेरा पर्स निकाल लिया जिसमें करीब 5900 सौ रुपए थे। वहीं गांव के ही महेंद्र सिंह की जेब को जेब कतरों ने साफ कर दिया उसमें खराब ₹12000 रुपए तीसरे ग्रामीण झम्मनलाल का पर्स भी अज्ञात जेब कतरों ने पार कर दिया। जिसमें कुछ कागजात रखे थे। मंदिर पर जेब कतरों की सक्रियता से भक्त परेशान हैं , ग्रामीनो ने मंदिर प्रबंधन से शिकायत कर सीसीटीवी फुटेज चेक कर कार्रवाई करने की मांग की है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें