उत्तर प्रदेश आगरा , राष्ट्र वादी शिक्षक महासंघ ने डीएम आगरा से की इंचार्ज प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक के समान वेतन देने की मांग

  • उत्तर प्रदेश आगरा , राष्ट्र वादी शिक्षक महासंघ ने डीएम आगरा से की इंचार्ज प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक के समान वेतन देने की मांग

विष्णु सिकरवार

आगरा। बुधवार को राष्ट्र वादी शिक्षक महासंघ आगरा के जिलाध्यक्ष कीर्ति पाल सिंह टाइगर के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों के साथ इंचार्ज प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक के समान वेतन हाइकोर्ट के सिंगल बेंच और डबल बैंच के आदेश के बावजूद भी बीएसए आगरा के द्वारा नहीं लगाने पर जिलाधिकारी से मुलाकात कर बताया कि आगरा के करीब 300 इंचार्ज प्रधानाध्यापक हाइकोर्ट से बीएसए आगरा के लिए दो दो बार आदेश करवा चुके हैं। लेकिन बीएसए ने एक बार भी किसी प्रकार का कोई प्रत्यावेदन नहीं दिया जिसके बाद ये समस्त शिक्षक कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट के लिए बीएसए के खिलाफ हाई कोर्ट गए जिसकी कार्यवाही वर्तमान समय में चल रही है। अभी हाल में हाई कोर्ट की डबल बेंच ने अपने आदेश में सरकार के खिलाफ इंचार्ज प्रधान अध्यापकों के संबंध में निर्णय दिया की जो शिक्षक पांच साल से कार्यरत हैं उन्हें तीन साल का एरियर एवं प्रधानाध्यापक के समान वेतनमान का लाभ दिया जाए। अतः बीएसए आगरा को निर्देशित कर आगरा के समस्त याची शिक्षकों को हाइकोर्ट के आदेशानुसार लाभ दिलाने की कृपा करें। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि इस संबंध में बीएसए को निर्देशित कर आप लोगों को विधि के अनुसार लाभ अवश्य दिया जाएगा। इस दौरान मुलाकात में राजेश रावत ,विजय सिंह ,जीवन अहमद,अजय चौधरी,अधीर ,अशोक जादौन ,नीतिका अग्रवाल,पूर्णिमा शर्मा,सीमा सक्सेना,सुषमा सिंह,अन्नपूर्णनीलम सिंह,आभा गर्ग,सुषमलता शर्मा,किरन् यादव,नीलम सिंह,उमेशा चंद शर्मा,प्रेमलता,रीमा सिंह,अनिल बघेल ,कौशल किशोर, देवेन्द्र सिंह तोमर,बाल किशन आदि लोग उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें