
अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु 31 जनवरी तक करें आवेदन-सहायक श्रम आयुक्त
नैमिष टुडे/संवाददाता
प्रतापगढ़। सहायक श्रम आयुक्त सुविज्ञ सिंह ने बताया है कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय बेलहट कोरांव प्रयागराज में प्रवेश सत्र 2026-27 के लिए कक्षा-6 में 160 बच्चे (80 बालक एवं 80 बालिकाएं) तथा कक्षा-9 में 61 बच्चे (30 बालक एवं 31 बालिकायें) को प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश हेतु पात्र विद्यार्थी 31 जनवरी 2026 तक ऑफलाइन/आनलाइन आवेदन कर सकते है। अटल आवासीय में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे (जिनकी सदस्यता 30 नवंबर 2025 तक न्यूनतम तीन वर्ष पूर्ण हो) के बच्चे, कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चे एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत आने वाले बच्चे प्रवेश हेतु पात्र हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन-पत्र जनपद प्रतापगढ़ के सभी खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, उपायुक्त मनरेगा कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय एवं तहसील स्तरीय श्रम कार्यालयों से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। सीबीएसई से संबद्ध अटल आवासीय विद्यालय एक आधुनिक सह-शैक्षिक आवासीय विद्यालय है, जहाँ विद्यार्थियों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, वेशभूषा, स्टेशनरी, भोजन तथा बालक एवं बालिकाओं के लिए पृथक छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।