
60 वर्ष से अधिक आयु के निर्धन एवं बेसहारा बुजुर्गो को वृद्धाश्रम में मिलेगी निःशुल्क सुविधा
नैमिष टुडे/ संवाददाता
प्रतापगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया है कि उत्तर प्रदेश माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली-2014 के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित स्वयंसेवी संस्था शिवा ग्रामोद्योग के माध्यम से महुली चिलबिला प्रतापगढ़ में एक वृद्धाश्रम का सफल संचालन किया जा रहा है। इस वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों को निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, मनोरंजन तथा औषधीय उपचार जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे वे सुरक्षित, सम्मानजनक और सुखद जीवन व्यतीत कर सकें।
शासन के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ नागरिक, जो मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ हों, चलने-फिरने में सामर्थ हों तथा जिनके पास अपने भरण-पोषण के पर्याप्त संसाधन न हों, निर्धन या निराश्रित हों और वृद्धाश्रम में रहने के इच्छुक हों, उन्हें प्रवेश की सुविधा दी जा रही है। इच्छुक वरिष्ठ नागरिक स्वयं अथवा किसी परिचित के माध्यम से मोबाइल नंबर 8400007236 एवं 9670440985 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रतापगढ़ से भी संपर्क किया जा सकता है।