
उत्तर प्रदेश आगरा , अभाविप द्वारा आयोजित आठ दिवसीय छात्रा व्यतित्व विकास शिविरों का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
शिविर में सिखाए गए मेंहदी, सेल्फ डिफेन्स ,नृत्य सिलाई पोस्टर ,मेकिंग आदि कलाओं का छात्राओं ने प्रदर्शन कर अपना कौशल दिखाया
विष्णु सिकरवार
आगरा। अभाविप आगरा जिला द्वारा सभी को प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने
कहा ऐसा समाज जहां हमारी बेटियां अपने आप में आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर होंगी तो समाज निश्चित ही देश के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। जब हमारे देश की बेटियां ओलंपिक में पदक जीत सकती है,परिवार के साथ अपने कारोबार और अपनी नौकरियां को चला सकती हैं तो वे क्या नहीं कर सकती।
मुख्य वक्ता अवनी यादव (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभाविप) ने बताया कि अभाविप का अपने स्थापना कॉल से ही यही ध्येय रहा है कि किसी भी प्रकार से छात्र हितों तक सीमित न रह कर समाज और राष्ट्र के प्रति भी संकल्पित हो। ये शिविर उसी दिशा में एक बहुत सूक्ष्म प्रयास है। मिशन साहसी और छात्रा संसद आदि ऐसे अनेकों कार्यक्रम के माध्यम से सदैव छात्रा बहनों को उनकी कलाओं का बोध करने में और रास्ता दिखाने में अभाविप अग्रसर हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष ममता चाहर ने कहा ऐसे शिविरों का आयोजन ये दर्शाता है कि हमारे यहां की बेटियों में कितना हुनर है उन्हें बस मंच मिलने की देर हैं आप सबने जो सिखा और आज उसका प्रदर्शन कर ये दिखा दिया कि समय अवधि कोई मायने नहीं रखती सिर्फ सीखने का जज्बा मायने रखता है। मुझे आशा है अभाविप ऐसे कार्यक्रम आने वाले समय में जारी रखेगा और हम सभी को उनका हिस्सा बनने का अवसर भी मिलेगा।
इस दौरान रजत जोशी जिला संगठन मंत्री,डॉ बृजेश चतुर्वेदी जिला प्रमुख,मोहित सिकरवार प्रांत सह एग्रीविजन संयोजक,
सुबोध कांत लवानिया जिला खेलो भारत प्रमुख,जयवीर चाहर नगर अध्यक्ष,साक्षी मित्तल, नैंसी मित्तल, पूजा, दिया मंगल, श्रृष्टि मित्तल,शुभ शर्मा, अर्जुन बघेल, अमित, सौरभ कुशवाह, बृजेश राजपूत,ऋषभ,सचिन गोयल (पूर्व कार्यकर्ता) मेघराज सोलंकी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।