उत्तर प्रदेश कन्नौज , एसबीवीएस सभागार में डांसिंग स्टार चैंप के खोज के लिये कल होगा ऑडिशन ।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
छिबरामऊ कन्नौज। गर्मी की छुट्टियों में बच्चों में बनवारी नगर स्थित एसबीवीएस सभागार में 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों के बीच डांसिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए संस्था प्रमुख गौरव त्रिपाठी अमर ने बताया कि डांस दीवाने ग्रुप के मेंटोर सतेंद्र सिंह के निर्देशन में 4 जून को पहला ऑडिशन होगा। जहां बच्चे अपने नृत्य कला का हुनर दिखाते हुए डांसिंग चैंप्स ट्रॉफी के लिए अपना दावा ठोकेंगे, ऑडिशन की थीम फ्री स्टाइल डांस रखी गई है।
प्रतियोगिता का दूसरा ऑडिशन 15 जून, तीसरा 25 जून सेमीफाइनल 6 जुलाई और फाइनल 13 जुलाई को होगा।
इच्छुक प्रतिभागी बनवारी नगर स्थित एकेडमी के कार्यालय में शाम 4 बजे से 6 बजे की बीच संपर्क कर सकते है।।