उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , तमिल – अवधी भाषा सेवी सम्मान ” से विभूषित हुए डॉ. रत्न 

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , तमिल – अवधी भाषा सेवी सम्मान ” से विभूषित हुए डॉ. रत्न 

भाषा संगम, सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल चेन्नई व इलाहाबाद संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में तमिल भाषा के 900 पृष्ठ एवं 30 सर्गों वाले महाकाव्य शिलप्पधिकारम के श्रेष्ठ अवधी अनुवाद हेतु ब्रजभूषण सभागार इलाहाबाद संग्रहालय में लब्धप्रतिष्ठित साहित्यकार, अनुवादक और समीक्षक डॉ. दयाराम मौर्य ‘रत्न’ को वाराणसी के मण्डलायुक्त एस. राजलिंगम, प्रयागराज के पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. एस. कोलंजि, भाषाविद डॉ. एम. गोविन्द राजन ने तमिल मान- परम्परानुसार कुर्सी पर बैठाकर सम्मान पत्र, तिरुवल्लुवर की मूर्ति, रेशमी शाल व तिरुक्कुरल ग्रंथ प्रदान कर ” तमिल- अवधी भाषा सेवी सम्मान ” से अलंकृत किया गया। तमिल के संत कवि तिरुवल्लुवर और उनके ग्रंथ तिरुक्कुरल के भव्य परिचयोत्सव समारोह में उत्तर – दक्षिण भारत के विभिन्न भाषाओं के विद्वान उपस्थित रहे। श्रेष्ठ अनुवाद के आवश्यक गुणों पर व्यापक चर्चा में डॉ. रत्न के उत्कृष्ट अनुवाद कार्य की सराहना की गई। साहित्य की अन्य विधाओं के साथ-साथ अनुवाद में राष्ट्रीय स्तर पर बेल्हा का नाम रोशन करने के लिए प्रबुद्धजनों- रोशनलाल ऊमरवैश्य, आनन्द मोहन ओझा, राजीव कुमार आर्य, सुनील कुमार सिंह, कुंजबिहारी लाल मौर्य काकाश्री, राधेश्याम दीवाना, अमरनाथ गुप्ता बेजोड़, श्रीनाथ मौर्य सरस, राकेश कनौजिया, विजय चितौरी, अनिल कुमार निलय ने डॉ. रत्न को हार्दिक बधाई दी है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें