
उत्तर प्रदेश आगरा , महिला मंडल उत्तर क्षेत्र की मई माह की मासिक बैठक अध्यक्ष रेनू संजय के घर पर रेनू संजय की अध्यक्षता में सम्पन्न
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहाबाद महिला मंडल उत्तर क्षेत्र की मई माह की मासिक बैठक अध्यक्ष रेनू संजय के घर पर रेनू संजय की अध्यक्षता में संपन्न हुईl
बैठक में सर्वप्रथम ईश वंदना और संकल्प गान हुआ, तत्पश्चात एक मनोरंजन गेम हुआ, जिसमें प्रथम सीमा,द्वितीय राखी,तृतीय पूनम ने जीती। प्रथम खेलने के गेम में मोहिनी विजयी हुई। दूसरे लिखने के गेम में रिंकी ने बाजी मारी। समय बाध्यता का पुरस्कार पूनम ने जीता। लघु बचत योजना के रुपए रेनू को दिए गए। सभी विजयी बहनों को पुरस्कृत किया। अगली मीटिंग पूनम के घर पर होगी।
सभी बहनों ने स्वल्पाहार और भोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष रेनू गुप्ता,भारती गुप्ता, मीना गुप्ता,ममता गुप्ता, रजनी गुप्ता,अर्चना गुप्ता, मोहिनी गुप्ता,रिंकी गुप्ता,राखी गुप्ता, प्रीति गुप्ता, सीमा गुप्ता, पूनम दोनेरिया, अनीता गुप्ता, पूनम गुप्ता आदि बहनें मौजूद रही।
कार्यक्रम में पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पंछियों को बचाने की अपील की पंछियों के पानी रखने के लिए मिट्टी के पात्र का वितरण किया। पंछियों के महत्व के बारे में बताया। पंछियों के लिए पानी और दाना रखने की लोगों से अपील की।
बच्चों को नैतिकता
की शिक्षा देनी चाहिए। आज हमारे समाज में युवाओं का चरित्र का हनन हो रहा है। अतः प्रत्येक बेटे और बेटियों को किसी दूसरे पुरुष और नारियों को गलत निगाह से नहीं देखना चाहिए, ऐसी बच्चों को शिक्षा देनी चाहिए।