
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी द्वारा आगामी बकरीद पर्व के दृष्टिगत शांति, कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने हेतु थाना रानीगंज में की गई पीस कमेटी की बैठक
पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों, धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों, पत्रकारों एवं अन्य समाजसेवी रहे मौजूद
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन आगामी बकरीद पर्व के दृष्टिगत शांति, कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के दृष्टिगत आज दिनांक 02.06.2025 को थाना रानीगंज में सीओ रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी एवं थाना रानीगंज प्रभारी निरीक्षक श्री अर्जून सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई ।* इस बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों, पत्रकारों एवं अन्य समाजसेवियों ने भाग लिया । बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहार के अवसर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना, साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रोत्साहित करना एवं किसी भी प्रकार की अफवाहों या गलतफहमियों से बचाव सुनिश्चित करना रहा ।- त्योहार के अवसर पर साफ-सफाई एवं बिजली-पानी की व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु नगर पालिका एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।- कुर्बानी के समय नियमों का पालन करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी गतिविधि न करने की अपील की गई।- सोशल मीडिया पर अफवाहों एवं भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहने एवं पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचित करने की सलाह दी गई।
धार्मिक आयोजनों के समय निर्धारित रूट एवं समय का पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया।
पुलिस प्रशासन द्वारा पर्व के दौरान अतिरिक्त गश्त, ड्रोन निगरानी एवं CCTV कैमरों की मदद से निगरानी रखने की बात कही गई।
अपील- प्रतापगढ़ पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि वह पर्व को आपसी भाईचारे एवं संयम के साथ मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु तैयार है । पुलिस एवं जनता के आपसी सहयोग से ही किसी भी त्योहार को सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सकता है ।