सीतापुर महमूदाबाद, के पटेल नगर में सात दिन से बिजली गुल, नाराज़ लोगों ने पावर हाउस का किया घेराव अनुज कुमार जैन

सीतापुर महमूदाबाद, के पटेल नगर में सात दिन से बिजली गुल, नाराज़ लोगों ने पावर हाउस का किया घेराव

अनुज कुमार जैन

सीतापुर जनपद के महमूदाबाद कस्बे के मोहल्ला पटेल नगर अमीरगंज लखनऊ क्रॉसिंग क्षेत्र में पिछले सात दिनों से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है। बिजली न आने से क्षेत्र की लगभग ढाई हजार की आबादी भीषण गर्मी और पानी की किल्लत से परेशान है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, लगातार शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी मौन हैं और कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। बिजली न होने के कारण न सिर्फ आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, बल्कि स्थानीय व्यवसाय भी पूरी तरह ठप हो गए हैं। दुकानदारों और छोटे कारोबारियों की रोजी-रोटी पर संकट आ खड़ा हुआ है।

बिजली संकट से नाराज़ व्यापारियों और आम नागरिकों ने रविवार को पावर हाउस पहुंचकर घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए और इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें