सीतापुर महमूदाबाद , तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर वृद्धा की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में आक्रोश अनुज कुमार जैन

सीतापुर महमूदाबाद , तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर वृद्धा की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

अनुज कुमार जैन

सीतापुर जनपद के महमूदाबाद ग्राम बिलौली चौराहे से अंदर तेतारपुर जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें 60 वर्षीय वृद्धा राजेश्वरी देवी पत्नी राम खेलावन की मिट्टी लदी ट्राली के नीचे दबाकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वृद्धा रिस्तेदारी से अपने गांव तेतारपुर पैदल जा रही थी

तभी मिट्टी लाद कर ट्रैक्टर ट्राली लेकर नाबालिक चालक निवासी तेतारपुर अभिजीत उर्फ छोटू पुत्र सोबरन लाल उम्र 15 वर्ष मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली को लेकर जा रहा था तभी वृद्ध महिला अचानक पहिए के नीचे गिरकर दब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई वही गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला गया तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी, वहीं परिजन और प्रतिर्दशियो को समझा बुझाकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्ट के जिला मुख्यालय भेज दिया गया है,

कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है,मामले की जांच की जा रही है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें