सीतापुर महमूदाबाद, विश्व मानव अधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट भारत की मासिक बैठक महमूदाबाद में संपन्न

सीतापुर महमूदाबाद, विश्व मानव अधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट भारत की मासिक बैठक महमूदाबाद में संपन्न

विश्व मानव अधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट भारत की मासिक बैठक महमूदाबाद स्थित राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय परिसर, एम.एस.के.डी. पब्लिक स्कूल, मोहल्ला रमुवापुर में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ भारत माता एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।

बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय न्यूज़ एडिटर एवं मीडिया प्रमुख अनुज कुमार जैन ने की, जबकि संचालन राष्ट्रीय संरक्षक एस.एस. दिनकर के निर्देशन में हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जयप्रकाश रावत (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी) ने मानव अधिकार जागरूकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे अपने समाचार पत्र संदेश महल में विश्व मानव अधिकार प्रचार-प्रसार के लिए निःशुल्क विज्ञापन उपलब्ध कराएंगे।

अनुज कुमार जैन ने आश्वस्त किया कि मीडिया के माध्यम से मिलने वाली जनसमस्याओं के समाधान हेतु नियमित प्रयास किए जाएंगे। मुजीब अहमद (जिला अध्यक्ष सीतापुर) ने कहा कि यदि संगठन या पीड़ित पक्ष की ओर से सूचना प्राप्त होती है तो विवेचना के आधार पर संबंधित अधिकारी से संपर्क कर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

एस.एस. दिनकर ने जानकारी दी कि ट्रस्ट भारत के 29 राज्यों में सक्रिय रूप से कार्यरत है और रोजाना सैकड़ों की संख्या में प्रार्थना पत्र प्राप्त होते हैं। बैठक के दौरान एक पीड़ित की समस्या के समाधान हेतु एसडीएम फतेहपुर से सीधी बातचीत की गई, जिन्होंने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ट्रस्ट की ओर से यातायात नियमों के पालन और संगठन के निष्क्रिय सदस्यों को चेतावनी भी दी गई कि संगठन का लोगो और स्टीकर बिना मान्यता के प्रयोग करने वालों की जानकारी पुलिस अधीक्षकों को दी जाएगी।

संगठन ने निर्णय लिया कि प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को प्रातः 11 बजे मासिक बैठक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को पहचान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें अर्चना पाण्डेय, मुजीब अहमद, सुधीर कुमार चौहान, जुम्मन अली, रोहित मिश्रा, प्रताप नारायण वर्मा, आशुतोष सिंह चौहान, उत्तम कुमार गुप्ता, मोहम्मद शरीफ, लक्ष्मी गुप्ता और प्रमोद कुमार वर्मा (नवमनोनीत तहसील उपाध्यक्ष, महमूदाबाद) प्रमुख हैं।

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि जो पदाधिकारी लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें संस्था से निष्कासित कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव रविवार रस्तोगी, संगठन मंत्री धीरज कुमार (लखनऊ), मंडल प्रभारी सुधीर वर्मा, रामानंद शुक्ला, राकेश वर्मा, सुरेश वर्मा, सत्यम पाल, कैलाश वर्मा, सूरज विश्वकर्मा समेत अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें