प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश,  दिन शनिवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक शाही बाबागंज प्रतापगढ़ से प्रातः 8.00 बजे 15 सदस्यीय एक जत्था लखनऊ के लिए रवाना हुआ

प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश, 

दिन शनिवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक शाही बाबागंज प्रतापगढ़ से प्रातः 8.00 बजे 15 सदस्यीय एक जत्था लखनऊ के लिए रवाना हुआ

,जो केन्द्रीय गुरु सिंह सभा आलमबाग से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप लाने के लिए बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारों के साथ रवाना हुआ.. श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के पावन स्वरूप पंच प्यारो की सरपरस्ती लखनऊ से लेने गए…

पंच प्यारो के नेतृत्व में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप काफिले के साथ लखनउ से प्रतापगढ़ के लिए रवाना रवाना हुए मार्ग में मुसाफिर खाना की सिख संगतों के अलावा सभी समुदाय के लोगों ने पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर पंच प्यारो गुरु ग्रंथ साहिब जी का व संगतों का जलपान करा कर स्वागत किया इसी तरह सुल्तानपुर पहुंचने पर महिंद्रा एजेंसी के सरदार बलदेव सिंह जी के प्रतिष्ठान पर स्वागत किया गया जहां पर सैकड़ो की संख्या में भक्त जन उपस्थिति रहे बोले सो निहाल शत श्री अकाल का जयकारे लगाते स्वागत किया व नाश्ते के बाद प्रतापगढ़ रवाना हुए,

नगर कीर्तन शाम 6.45 बजे प्रतापगढ़ पहुंचने पर चौक घंटा घर पर भी स्वागत के बाद ढोल नगारो के साथ संगते जो अपने गुरुसाहिब व पंच प्यारे के दर्शन को लालायित थी दर्शन कर अपने को धन्य बताया, चौक घंटा से शब्द कीर्तन करते गुरु द्वारा नानक शाही बाबागंज पहुंच कर यात्रा का समापन हुआ. इसमें मुख्य रूप से जगमीत सिंह, कुलदीप सिंह, गुरमीत सिंह मंजीत सिंह गोबिंद, परमजीत सिंह गोरे ,परम प्रीत सिंह, आत्मजीत सिं जसविंदर सिंह, गुर फतेह सिंह,गुरसेवक सिंह सरबजीत सिंह गुरप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह सुल्तानपुर वाले आदि रहे.. उक्त जानकारी सरदार मनजीत सिंह गोबिद ने दी

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें